चूरू। रतनगढ़ ब्लॉक के टिडियासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में 30 ग्रामीणों को मौके पर ही आवासीय पट्टे प्रदान किए गए। इस दौरान लाभार्थियों को महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीएम अभिलाषा ने बताया कि कैंप में पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, इंद्राज खीचड़, पूसाराम गोदारा, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बागड़वा, विजयपाल भुवाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू कड़वासरा ने राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उपखंड अधिकारी अभिलाषा ने प्रशासन गांव के संग अभियान की विस्तृत जानकारी दी । विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया एवं प्रशासन गांव के संग शिविर व महंगाई रात में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
तहसीलदार बजरंगलाल, बीसीएमओ मनीष तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्य किया । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि व टीडियासर के ग्रामवासियों ने शिविर में उपस्थित रहकर प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप में सभी आगन्तुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में सहयोग किया।
बीमारू का टैग हटाने का श्रेय शिवराज को देने के बावजूद भाजपा उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाने को तैयार नहीं
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया
एनआईए ने अंतर्राष्ट्रीय साजिश मामले में एक आतंकी संदिग्ध को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope