चूरू। विशेष योग्यजन व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित करने के क्रम में पात्र व्यक्तियों के चिन्हीकरण के लिए बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति परिसर में चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिविर में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए ऑफलाईन आवेदन प्राप्त किये गये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विशेष योग्यजन व्यक्तियों ने सहायक अंग उपकरण वितरण के लिए अपने आवेदन जमा करवाये। उप निदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 नवंबर को संपूर्ण राजस्थान राज्य में जिला मुख्यालयों पर दस हजार विशेष योग्यजन व्यक्तियों को कृत्रिम अंग/उपकरण वितरण किए जाएंगे।
शिविर प्रभारी (ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) रघुवीर सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग 40 से अधिक विशेष योग्यजन व्यक्तियों द्वारा कृत्रिम अंग, उपकरण यथा - ट्राई साईकिल, बैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कैलिपर्स इत्यादि के लिए आवेदन किया गया है। शिविर में उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. प्रशान्त कुमार, डॉ. प्रशान्त गढ़वाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक प्रोग्रामर छोटूलाल प्रजापत, वरिष्ठ सहायक मनीष जाखड़, छात्रावास अधीक्षक नरेश कुमार व संदीप झाझड़िया इत्यादि उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर दी बधाई
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में होंगे शामिल
मीडिया को रोके जाने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा- भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया
Daily Horoscope