चूरू। भारत सरकार के फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) द्वारा जिले के सरदारशहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर व सुजानगढ़ के वेंकटेश्वर मंदिर को ईट राइट वरशिप तथा पीडीयू मेडिकल कॉलेज, चूरू व गांधी विद्या मंदिर, सरदारशहर को ईट राइट कैम्पस प्रमाण- पत्र मिला है।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में संस्थानों के प्रतिनिधियों को ईट राइट कैम्पस व ईट राइट वरशिप का प्रमाण- पत्र सौंपे। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद थारवान, निर्मल महर्षि व धर्मवीर मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय व खाद्य अनुभाग के तत्वावधान में ईट राइट कैम्पस व ईट राइट वरशिप के लिये भारत सरकार की ओर से अधिकृत एजेंसी के द्वारा इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, सरदारशहर व वेंकटेश्वर मंदिर, सुजानगढ में ईट राइट वरशिप तथा पीडियू मेडिकल कॉलेज, चूरू व गांधी विद्या मंदिर, सरदारशहर में ईट राइट कैम्पस का दो बार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी संस्थान फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्धारित मापदंडों पर सही पाए गए।
गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने आए कैडेट्स से पीएम मोदी ने की बात, युवाओं को दी प्रेरणा
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
जबलपुर के चार निजी स्कूलों को फीस के 38 करोड़ रुपए लौटाने के आदेश
Daily Horoscope