• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

होम वोटिंग गुरुवार से, मतदान दलों एवं सामान्य माइक्रोऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन

Home voting from Thursday, second randomization of polling parties and general microobservers. - Churu News in Hindi

-जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए किया आश्वस्त चूरू। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों एवं सामान्य माइक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजशन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ अश्विनी यादव आईएएस, अनिता यादव आईएएस, एस कृष्ण चैतन्य आईएएस भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक अश्विनी यादव ने सी-विजिल एप्प पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण तथा मतदान के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर रोशनी, बिजली व जलापूर्ति सहित बिन्दुओं पर चर्चा की और कहा कि समस्त निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जानी है। सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव ने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित बिन्दुओं पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली। सामान्य पर्यवेक्षक एस कृष्ण चैतन्य ने मतदान दलों की व्यवस्थाओं, उनको दी जाने वाली सुविधाओं, यातायात एवं प्रशिक्षण के बारे में समीक्षा की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं, रोशनी, बिजली एवं मतदान दलों की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा होम वोटिंग के लिए यह रेण्डमाईजेशन किया गया है। जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 (11 एक्टिव व 3 रिजर्व) मतदान दल, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 (12 एक्टिव व 3 रिजर्व) मतदान दल, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 (15 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल, चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 (15 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 (13 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 16 (14 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल सहित कुल 94 मतदान दल प्रथम एवं 94 मतदान दल द्वितीय तथा 94 माइक्रोऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया है। इस दौरान डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने रेंडमाइजेशन के बारे में समुचित जानकारी दी।
रेंडमाइजेशन के दौरान सीईओ पीआर मीणा, रविंद्र बुडानिया, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ अतिरिक्त नोडल अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, लाइजनिंग अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, एपीआरओ मनीष कुमार, सुनिल बुडानिया, गुरप्रीत लबाना, महेंद्र शर्मा, बुद्धरमल जांगिड़, मनोज वर्मा, हनीफ खान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Home voting from Thursday, second randomization of polling parties and general microobservers.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, election commission of india, home voting, randomization, district election officer, collector, siddharth sihag, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved