चूरू। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा डाइट परिसर में आयोजित कब मास्टर फ्लॉक लीडर बेसिक प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों ने मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।
रैली को डाइट परिसर से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़, जिला स्काउट अधिकारी प्रदीप ईशरवाल, पीयूष शर्मा, निहालसिंह ने रवाना किया। इस अवसर में गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा कि हम सबको यह प्रण करना चाहिए कि हम जिस जगह रहते हैं या पढ़ते हैं, वहां के परिसर को साफ सुथरा रखना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
रैली के प्रतिभागी डाइट परिसर से मुख्य मार्गो से स्वच्छता संदेश के नारे लगाते हुये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर परमेश्वरी वर्मा, मीरा ईशरवाल, नीरज कुमार, आशीष कुमार, खुशबू,रवि, अभिषेक सहित सैकड़ों की संख्या में कब मास्टर एवं फ्लॉक लीडर मौजूद थे।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope