चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में सोमवार को जिले के चूरू की ग्राम पंचायत पीथीसर, चूरू नगर परिषद परिसर व रतननगर नगरपालिका परिसर में विमुक्त, घूमंतू एवं अर्द्ध घूमंतू जनजातियों के लिए सहायता शिविर आयोजित किए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शिविरों में आने वाले विमुक्त, घूमंतू एवं अर्द्ध घूमंतू जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पीथीसर में आयोजित शिविर में दो लाभार्थियों के जन आधार कार्ड अपडेट करवाये गए व 2 पहचान पत्र जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि मंगलवार, 03 दिसंबर को ग्राम पंचायत खंडवा पट्टा, नगरपालिका रतननगर व नगर परिषद चूरू में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में जनजाति समुदाय के लोगों को योजनाओं की जानकारी देते हुए मौके पर ही दस्तावेज तैयार करवाना तथा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
वीरेंद्र सचदेवा ने 'आप' पर महिलाओं के फॉर्म कबाड़ में बेचने का लगाया आरोप, जांच की उठाई मांग
Daily Horoscope