चूरू। निकटवर्ती गांव मुनीमजी की ढाणी में श्रीदेवनारायण महाराज के मन्दिर में मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम के अवसर पर स्व. लिखमाराम लोहमरोड स्मृति ट्रस्ट की ओर से बालिका शिक्षा प्रोत्साहन एवं सामाजिक कुरीतियों के निवारण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड ने गांव की 14 बालिकाओं को एक-एक हजार रूपये नगद, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर राठौड़ ने ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहै अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा आज के समय की जरूरत है। हमें बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना चाहिये। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश देते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं ने खुद को साबित किया है।
इस अवसर पर स्व. लिखमाराम गुर्जर के सुपुत्र रतनलाल गुर्जर ने बालिका शिक्षा की महत्ता बताई एवं सामाजिक कुरीतियों के निवारण के लिए गांववासियों से विशेष आग्रह किया। इस कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण ने स्मृति ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे समाज सेवी कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जमाना शिक्षा और विज्ञान का है। ग्रामीणों को जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर रतननगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा, पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह कोटवाद, भवंरलाल गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर (डीएसपी), कमल गुर्जर, मदन गुर्जर, माणक गुर्जर, पवन गुर्जर, साजिद अली लुहार, सनी गुर्जर, यश गुर्जर, विनय गुर्जर आदि मौजूद रहे।
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope