|
चूरू। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चूरू जिले की सरदारशहर नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाई गई बैठक से चुनाव अधिकारी की अनुपस्थिति को 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया है।
गहलोत ने दावा किया कि आज सरदारशहर नगर परिषद में भाजपा सभापति के खिलाफ सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक होनी थी। उनका कहना था कि इस बैठक में भाजपा के सभापति का हटना तय था। हालांकि, राज्य सरकार के दबाव के कारण चुनाव अधिकारी, जो कि एडीएम हैं, अभी तक अनुपस्थित हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना को भाजपाइयों के पक्ष में काम करने का एक और उदाहरण बताया। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भादरा में भी इसी तरह की स्थिति पैदा हुई थी, जहाँ चुनाव अधिकारी अनुपस्थित हो गए थे। वह मामला कोर्ट में गया और आखिरकार कांग्रेस की चेयरमैन बनीं।
गहलोत ने चूरू जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भाजपा सरकार के पक्ष में काम करने की बजाय लोकतंत्र के हित में कार्य करें। यह घटनाक्रम राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान को और तेज कर सकता है, खासकर स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने की टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात, कहा- कच्छ की खूबसूरती दिखाने के उनके प्रयास सराहनीय
पाकिस्तान में मानसून का कहर, 200 से अधिक लोगों की मौत
नई दिल्ली: मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से मांगा सहयोग
Daily Horoscope