चूरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई कर सरदारशहर में सर्विलांस के आधार पर 18 नमूने लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में दूध और दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के लिए विशेष अभियान 9 जून तक चलाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टीम ने सोमवार को सरदारशहर में दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के 18 नमूने लिए। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया।
सभी व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस बनवाने और डिस्प्ले करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope