चूरू। 33 सूत्री मांगों को लेकर चूरू जिले के चिकित्सक आज तीसरे दिन भी दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार के दौरान आपातकालीन वार्ड के सामने झाडू लगाकर प्रदर्शन किया। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अस्पताल पहुंचे मरीजों को कार्य बहिष्कार के दौरान परेशानियों का सामना करना पडा़। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इधर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ ने हड़ताल की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता है तो 30 अगस्त को चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे।
प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि राज्य के समस्त सरकारी अस्पतालों को एकल पारी में किये जाने, केन्द्र के समान वेतनमान दिये जाने, चिकित्सकों के साथ हिंसक घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पष्ट एवं प्रभावी नीति बनाए जाने सहित 33 सूत्री मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया है।
कृषि कानून : किसानों और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता शुरू, देखें तस्वीरें
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर 2 किलो हेरोइन जब्त की
Daily Horoscope