• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण

District Legal Services Authority Secretary Dr Sharad Kumar Vyas did a weekly inspection of the District Jail - Churu News in Hindi

चूरू। राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया व एक्शन प्लान के अनुसार पौधारोपण किया।


सचिव डॉ व्यास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक वृक्ष तो लगाना ही चाहिये तथा उस वृक्ष को अपने संतान की तरह परवरिश करनी चाहिये। अधिकाधिक वृक्षारोपण होने से हमें शुद्ध प्राण वायु मिलेगी तथा पक्षियों के घर मिलेंगे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें बहुत सारी औषधियां प्रदान करते हैं जिससे हमारे रोगों को ठीक करने में सहायता मिलती है। उन्होंने एक्शन प्लान के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में पौधारोपण किया।

इसी क्रम में सचिव डॉ व्यास ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया और यूटीआरसी के अंतर्गत आने वाले बंदियों के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए सजायाफ्ता बंदियों के प्रकरणों में अपील, निरूद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं, उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण एवं प्रकरणों में हो रही पैरवी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, लाईब्रेरी, बैरक एवं बंदियों के संबंध में अन्य जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिए।

सचिव व्यास ने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं समय-समय पर चलाये जाने वाले अन्य अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Legal Services Authority Secretary Dr Sharad Kumar Vyas did a weekly inspection of the District Jail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district legal services, authority secretary, dr sharad kumar vyas, weekly inspection, district jail, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved