चूरू। जिला मुख्यालय पर आज भाजपा युवा मोर्चा जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड तथा देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सहित जिलेभर से कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देवस्थान मन्त्री राजकुमार रिणवां ने अपने ठेठ देशी अन्दाज में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर बिना नाम लिये निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक नेता जो इन दिनों खेतों में भागता फिर रहा है, ऐसे नेताओं को "ट्रेजडी टयुरिस्ट" का है जो लाशो और घायलों को राजनीति करने के लिए ढूंढते फिरते हैं। उन्होने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की कहीं चिंता करनी जरूरत नहीं है, आप भाजपा की नहीं राष्ट्र की रक्षा कर रहे हो। रिणवां ने साहित्यकार पार्थ सारथी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आपको बुद्धिजीवी कहने वाले लोग जनरल को डायर बता रहें हैं, ऐसे लोग रूपयों में बिके हुए हैं।
केबिनेट मन्त्री राजेन्द्र राठौड ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा इस देश की धरोहर है युवाओं से ही इस देश का विकास सम्भव है और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से ही संगठन मे मजबूती बढेगी। उन्होने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की उपलब्धि बताते हुए श्रमिक कार्ड योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमन्त्री जलस्वावलम्बन योजना, स्वच्छ भारत योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्षों का सम्मान, मन्त्री राठौड तथा रिणवां द्वारा श्रीफल और शॉल भेंटकर किया गया
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope