चूरू। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब सरदारशहर से आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार सवार दो व्यक्तियों ने दौड़ती कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। चलती कार में लगी आग को देखकर आसपास के दुकानदार और आम लोग सकते में आ गए। साथ ही लोगों के साथ व्यापारियों ने पास की मौजूद नाले के गंदे पानी से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं किसी ने कूलर से तो किसी ने प्याऊ में रखे मटकों से किसी ने दुकान में रखे बरतनों से पानी निकाला और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि लोगों की सुझबूझ और प्रयास के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि पानी समय पर नहीं मिलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस समय आग लगी, उस समय बाजार में काफी भीड़ थी और आसपास कपड़ों की दुकानें बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोरोना टीकाकरण से संबंधित नहीं हैं कर्नाटक, यूपी में हुई मौत - स्वास्थ्य मंत्रालय
लाल किले में मृत कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 26 जनवरी तक पर्यटकों के लिए रहेगा बंद
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सवाल क्या पूछे, राहुल गांधी भाग गए - जावडेकर
Daily Horoscope