चूरू। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान, जयपुर के माध्यम से तथा दी चूरू सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक, चूरू के सहयोग से चूरू जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए सहकारिता पर जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।
इस दौरान सहकारी प्रबंध संस्थान, जयपुर से पधारे डॉ. नेहा चौधरी, व्याख्याता द्वारा कार्यक्रम में सहकारी समितियों के सदस्यों को भारत सरकार की 'सहकार से समृद्धि' पहल और इसके 54 कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छूटी हुई पंचायतों में नई बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापना, कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में पैक्स, खुदरा पेट्रोल-डीजल दुकानें, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, जन औषधि केंद्र, विकेंद्रित अन्न भंडारण योजना, पानी सहकारी समितियों, सहारा रिफंड आदि जैसी नई पहलों के बारे में बताया गया। इन पहल के माध्यम से सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल द्वारा बताया गया कि इन पहलों को अपनाने से पैक्स सशक्त बनेगी, व्यापार बढ़ेगा और सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल, मुख्य प्रबंधक सर्वेश वर्मा तथा बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। - PRO Churu
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope