• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ज्यादा बिजली की खपत वाले उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ें : सुराणा

Connect high-power consumers to PM Surya Ghar Yojana: Surana - Churu News in Hindi

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने डिस्कॉम अधिकारियों से कहा है कि वे जिले के अधिक बिजली की खपत करने वाले चिन्हित घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। ज्यादा उपभोग वाले उपभोक्ता यदि सौर ऊर्जा अपनाते हैं तो यह सामान्य खर्च वाले उपभोक्ताओं की बजाय उनके लिए ज्यादा लाभप्रद होगा। जिला कलक्टर ने इसके लिए ऎसे चिन्हित उपभोक्ताओं को प्रचार-सामग्री और मोबाइल मैसेज भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।


जिला कलक्टर सोमवार को आईटी सेंटर में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से कहा कि वे जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ-साथ इस प्रकार एक्शन प्लान बनाकर काम करें कि पेंडिंग कनेक्शन शीघ्र हों और आगामी गर्मियों के दौरान आमजन को बेहतर विद्युत व्यवस्था मिले।

जिला कलक्टर ने पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति से कहा कि वे जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में तेजी लाएं और जिन गांवों में पाइप लाइन डालने के दौरान खुर्रा या सड़क टूटा है, उसे संबंधित फर्म से दुरुस्त करवाएं। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिला स्तरीय जन सुनवाई, संपर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करें और संतुष्टि का प्रतिशत सुधारें। इसके लिए प्रकरणों में निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने इस दौरान उपखंड अधिकारियों को मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और विभिन्न फॉम्र्स की पेंडेंसी निपटाने के लिए कहा। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों का समुचित निरीक्षण करने तथा वंचित बच्चों के पालनहार नवीनीकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन लाने के निर्देश दिए और कहा कि एएनसी और इम्युनाइजेशन में रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश ब्लॉक विकास अधिकारियों को दिए और घुमंतू लोगों के लिए हो रहे शिविर में जिम्मेदार अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा।

इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, डीएफओ भवानी सिंह, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, एडीपीआर कुमार अजय, एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, सहायक निदेशक (रोजगार) वर्षा जानू, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, उद्योग विभाग की सहायक आयुक्त उजाला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नगेंद्र सिंह, डीएसओ सुरेंद्र महला, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम सहित, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Connect high-power consumers to PM Surya Ghar Yojana: Surana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, district collector, abhishek surana, discom, electricity, review meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved