• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्राकृतिक न्याय सिद्धांतों के साथ कॉमन सेंस करेगा समुचित न्यायः राजेंद्र राठौड़

Common sense along with natural justice principles will do proper justice: Rajendra Rathore - Churu News in Hindi

चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधि मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि न्यायिक सेवा एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति न्याय की उम्मीद में जाता है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कॉमन सेंस, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत और निरंतर अध्ययन से अद्यतन रहकर समुचित न्याय सुनिश्चित कर सकते हैं। देश में न्याय व्यवस्था की एक साख है। नए चयनित युवा भी इस सेवा में जाकर ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे तथा इस साख को बढाएंगे, ऐसा विश्वास किया जा सकता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल ग्रांड शेखावाटी में आयोजित नव चयनित न्यायिक अधिकारियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधि एवं न्याय के क्षेत्रा में योगदान के लिए लोहिया कॉलेज में प्रोफेसर रहे दिवंगत महावीर सिंह यादव गुरुजी का स्मरण किया और कहा गुरुजी व्यक्तित्व से अक्खड़ साधु और कृतित्व से प्रखर शिक्षक थे। आरजेएस चंद्रशेखर पारीक ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम किया है, वह महत्त्वपूर्ण बात है। उन्होंने चंद्रशेखर पारीक को चलता-फिरता विश्वविद्यालय बताते हुए कहा कि विधि एवं न्यायिक सेवाओं के क्षेत्र में विधि सत्संग निरंतर बेहतरीन काम कर रहा है जिसके लिए चूरू की धरती सदैव इन्हें याद रखेगी।
राठौड़ ने कहा कि ब्रिटिश काल से चले आ रहे कानूनों और प्रक्रिया के चलते आज देशभर की अदालतों में लाखों मुकदमे लंबित पड़े हैं, जो अदालतों। भारत सरकार द्वारा इन कानूनों को भारतीय देश, काल एवं परिस्थिति के अनुसार बदला गया है। यह विधि के क्षेत्रा में अभूतपूर्व बदलाव का समय है। आज देशभर में लंबित पड़े लाखों प्रकरण अदालतों के सामने एक चुनौती की तरह विद्यमान है। इसे देखते हुए ही भारत सरकार की ओर से अनेक बदलाव किए गए हैं।
पीड़ित को न्याय दें, अपनी जमीन नहीं भूलेंः
विधायक हरलाल सहारण ने नवचयनितों न्यायिक अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक पीड़ित को न्याय देने के लिए काम करें और अपने धरातल को नहीं भूलें। उन्होंने गुरुजी के साथ के अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुजी के साथ बरसों तक सुबह की चाय पी है और गुरुजी का आशीर्वाद जिस-जिस को मिला, वे सब लोग आज सफलता के आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने विधि एवं न्याय क्षेत्र में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए आरजेएस चंद्रशेखर पारीक की सराहना की।
निरंतर अध्ययन से रहें अपडेटः
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू जिले से बड़ी संख्या में आरजेएस चयन की सराहना की और कहा कि ऐसी जगह पर ऐसी जागरुकता और ऐसा वातावरण तैयार करना अपने-आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने चंद्रशेखर पारीक और विधि सत्संग गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि नए चयनित न्यायाधीश निरंतर अध्ययन से अपडेट रहें और अपने दायित्व को बेहतरीन ढंग से निर्वाह करते हुए पीड़ितों को न्याय प्रदान करें, यही अपेक्षा है।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः
इस दौरान हाल ही में चयनित अदिति फगेड़िया, आकांक्षा सैनी, वेदांत शर्मा, सौरभ बंसल, पूनम अग्रवाल, आरजेएस नेहा कुमावत, आरजेएस जया सैनी, डीएलआर धर्मपाल शर्मा, आरजेएस चंद्रशेखर पारीक, एसएलओ महेंद्र सैनी, डीएलआर, शुभकरण, आरजेएस अविनाश चांगल, आरजेएस नारायण प्रजापत, आरजेएस हुक्मीचंद गहनोलिया, महिमा दुग्गड़, मोहित स्वामी, आरजेएस उषा, आरजेएस हिमांश कुमावत, अभियोजन अधिकारी घनश्याम सोनी, विधि अधिकारी प्रियंका स्वामी, विधि अधिकारी रामकिशन, विधि अधिकारी दिलीप दीक्षित, विधि अधिकारी पोषिता, विधि अधिकारी अयूब खान, विधि अधिकारी बलबीर सैनी, विधि अधिकारी महेंद्र सैनी को अभिनंदन किया गया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थितिः
इस दौरान लोक अभियोजक रोशन सिंह राठौड़, एपीपी राजेश माटोलिया, एसएलओ महेंद्र सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढवाल, जिला संयोजक पदम सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, जिला महामंत्रा अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष गोपाल बालान, चंद्रप्रकाश शर्मा, सुनील ढाका, देवकिशन सैनी, रामेश्वर रामसरा, अधिवक्ता अभिषेक टावरी, डीएलआर शुभकरण, साहित्य अकादेमी अवॉर्डी भंवर सिंह सामौर, ओम फगेड़िया, कल्पना फगेड़िया, मानसिंह सामौर, गीता सामौर, आरती सामौर, सत्येंद्र शर्मा, संतोष चांगल, ताराचंद महनसरिया, मुरारी लाल शर्मा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Common sense along with natural justice principles will do proper justice: Rajendra Rathore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, rajendra rathore, former leader of opposition, former law minister, judicial service, justice system, judicial magistrates, natural justice, continuous study, judicial principles, judicial aspirants, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved