• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीने के लिए स्वच्छता जरूरी, स्वच्छता आदतों को करें विकास : सुराणा

Cleanliness is essential for survival, develop hygiene habits: Surana - Churu News in Hindi

चूरू। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला परिषद सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ दुर्गा ढाका सहित अधिकारियों, जनप्रनिधियों ने कार्यक्रम में महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला व पुष्प अर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि मनुष्य को जीने के लिए स्वच्छता जरूरी है। हम सभी स्वच्छता को दैनिक आदत बनाएं और परिवेश के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उत्तम नागरिक जिम्मेदारियों के साथ स्वच्छता आदतों का विकास करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वच्छता कार्यों के लिए संकल्पित होकर देश—प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों, इको क्लबों आदि में आरआरआर सेंटरों का संचालन, 311 ऐप, जल स्थिरीकरण तालाब, रिचार्ज कुएं आदि बनाए गए हैं। स्वच्छता परिदृश्य को बेहतरीन बनाने के लिए हमें संकल्पित व सम्मिलित प्रयास करने होंगे।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एसएफसी, एफएफसी, महानरेगा, सांसद—विधायक कोष आदि के कनवर्जेंस के विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। सरपंच एवं ग्रामीण निकाय लीडरशिप लें और गांवों को स्वच्छ बनाएं।
उन्होंने कहा कि जनता को बेहतरीन सुविधाएं दें। ग्रामीण विकास को गति देने के लिए ग्रामीणों को यूजर चार्जेज आदि के बारे में जागरूक करें।
जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने कहा कि स्वच्छता सरकार का ध्येय है। स्वस्थ जीवन व स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए स्वच्छता प्राथमिक आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने कहा था कि 'भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है', इसलिए हम सभी महात्मा गांधी के 'सुराज' के संकल्प को साकार करें और ग्रामीण विकास को गति दें।
सीईओ श्वेता कोचर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास व पंचायतीराज कार्यों की जानकारी दी।
एसीईओ दुर्गा ढाका ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
एसबीएम जिला समन्वयक श्यामलाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन ग्राम पंचायतों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर घांघू, बायला, गोगासर, सालासर, गोपालपुरा, जसरासर, दुलरासर, सीतसर, ढिंगी, साण्डवा, राजपुरा, बुकनसर बड़ा, लोहा, बीरमसर, खण्डवा पट्टा चूरू, जैतासर, बडाबर, लालगढ़, सांखू, सिद्धमुख, बालेरा, रैयाटुण्डा, मूंदीताल, राघा बड़ी, भामासी ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cleanliness is essential for survival, develop hygiene habits: Surana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, mahatma gandhi, district collector abhishek surana, prime minister narendra modi, chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved