रतनगढ़। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से इंद्रदेव मेहरबान है। बारिश के चलते राजलदेसर कस्बे के सरकारी अस्पताल एवं गांव बुधवाली की महात्मा गांधी स्कूल में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया। बीती रात हुई तेज बारिश से राजलदेसर में सरकारी अस्पताल सहित कई इलाकों में पानी भर जाने से रोगी एवं उनके परिजन काफी परेशान रहे।
वहीं निचले इलाकों एवं घरों में भी पानी घुस गया जिसने नगरपालिका के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी।
अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, एक्स रे रूम, डॉक्टर क्वार्टर आदि में पानी आ जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि समय रहते हुए अस्पताल प्रशासन ने उक्त समस्या से स्थानीय व जिला प्रशासन को अवगत करवाया था।
ऐसे ही हालात गांव बुधवाली के हैं, जहां पर राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में एक से डेढ़ फुट तक पानी आ जाने से सभी कमरे और ऑफिस पानी से लबालब है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जलभराव के कारण बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी तथा शिक्षक पानी में बैठकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। गांव के गुवाड़ में भी बरसाती पानी भरा हुआ है।
रतनगढ़ में शुक्रवार शाम तक 16 एमएम एवं शनिवार सुबह तक सात एमएम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे तथा फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। जिला अस्पताल, परमाणाताल, सरदारशहर बाईपास मार्ग आदि स्थानों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर 'छुए'
भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 984 अंक गिरा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope