चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
राठौड़ चूरू के अग्रसेन नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रसेन नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन से स्थानीय नागरिकों को बेहतर एवं त्वरित चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी। उन्होंने गत चार वर्षों में अग्रसेन नगर में राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कॉलोनी के समग्र विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी। उन्होंने अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर स्वीकृत आरओबी का कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत चार वर्षों में कॉलोनी में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं, जिसके तहत आरओबी की स्वीकृति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, पार्कों का नवीनीकरण, सीवरेज एवं सड़क कार्यों का निर्माण करवाया गया है।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope