• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समयबद्ध हो आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता व बजट घोषणा क्रियान्विति : सत्यानी

Availability of essential services and implementation of budget announcements should be time bound: Satyani - Churu News in Hindi

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में बिजली, पानी व चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समयबद्ध हो। आमजन को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं समुचित मिलें। बिजली कटौती आदि की शिकायतों पर डिस्कॉम के अधिकारी, कर्मचारी आमजन की समस्याएं सुनें तथा हर समय फोन उठाएं। पेयजल व बिजली से संबंधित शिकायतों में यथाशीघ्र कार्रवाई हो तथा आमजन को राहत प्रदान करें। इसी के साथ मानूसन को देखते हुए समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करें । मौसमी बीमारियों के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए बेहतरीन ढंग से चिकित्सकीय प्रबंधन करें।

उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की चर्चा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं में भूमि आंवटन, डीपीआर बनाने व राज्य स्तर पर पत्राचार सहित आवश्यक कार्यवाही प्रभारी सचिव द्वारा निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार करें।

उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधाओं के लिए प्रशासन संवेदनशील है। इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं में की जाने वाली गतिविधियों में त्वरितता बरतें तथा बजट घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर क्रियान्वित करें ताकि आमजन को सुविधाएं मिलें। उन्होंने सभी विभागों से गतिविधियों की चर्चा करते हुए सानिवि के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की।

इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, डीएफओ भवानी सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, पीएचईडी एसई रमेश राठी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Availability of essential services and implementation of budget announcements should be time bound: Satyani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, district collector, pushpa satyani, discussed the availability of essential services including electricity, water, medical, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved