तारानगर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ के चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी के अपहरण की कोशिश हुई है। इसके लिए राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुड़ानिया के समर्थकों पर शक जाहिर किया है।
राठौड़ ने बताया कि सरावगी के अपहरण की शुक्रवार को उस समय कोशिश की गई जब वे तारा नगर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एऱिया में से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण करने की कोशिश की। उनके साथ मारपीट की गई और सुनियोजित तरीके से चुनाव में खलल डालने की कोशिश की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राठौड़ ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात को भी कुछ गुंडा तत्वों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करते हुए गाड़ियों पर हमला किया और उनसे मारपीट भी की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जनता को वोट डालने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। वोट के लिए जबरन दबाव बनाना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
महाराष्ट्र: पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
दिल्ली में सांस पर संकट बरकरार, AQI 300 पार
सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, PSU बैंक में उछाल
Daily Horoscope