• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सादुलपुर कोर्ट में गोलियां चला कर अजय की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

Arrested for killing Ajay, shot in court in Sadulpur court - Churu News in Hindi

चूरू। सादुलपुर कोर्ट में हार्डकोर अपराधी अजय सिंह जैतपुरा की हत्या करने के आरोपी संदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी संदीप को बैंगलुरू से दिल्ली आते समय गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने में हरियाणा पुलिस ने भी मदद की है।

इसमें नामजद आरोपी सम्पत नेहरा निवासी कालोडी, मिन्टु मोडासीया, राजेश, प्रवीण कैर की ढाणी, अक्षय वा, विपिन निवासीगण पहाडी, कुलदीप निवासी मिठी (हरियाणा) नवीन काकडोली, संदीप उर्फ कालु निवासी सिंघाणी हरियाणा वा दो-तीन अन्य को न्यायालय परिसर में अन्धाधुंध फायरिंग की थी जिसमें थाना हमीरवास के हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार पुत्र विद्याधर जाति जाट निवासी जैतपुरा व दो अन्य व अधिवक्ता के गोली मारी गई थी जिसमें अजय कुमार की मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ व वृताधिकारी महोदय राजगढ के निर्देेशन में चार टीमें गठित की गई थी। ये टीमें लगातार मुल्जिमों के घरों पर छिपने के सम्भावित स्थानों पर दबिष दी जा रही थी। व हरियाणा पुलिस की भी मदद ली जा रही थी।

मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पकड़ा गया

बैंगलोर से प्लेन से वापिस दिल्ली होते हुये आज अपने साथी प्रवीण व राजेष के घर पर आ रहा है जिस पर थानाधिकारी मय टीम दो दिन से लगातार पिछा कर रही थी व हरियाणा की सीआईए की टीम भी इसका पीछा कर रहे थे। जो थाना बहल से कैर की ढाणी जाने वाले कच्चे रास्ते पर सरसों के खेत में छुपकर नजर रखी जा रही थी। मुखबीर के बताये हुलियानुसार उक्त व्यक्ति सन्दीप कुमार उर्फ कालु था। जिसे बाद पूछताछ थाना लेकर आये। मुल्जिम द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया। जिसको बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफतार किया गया।

स्पेशल टीम में शामिल थे ये अफसर और हवलदार
अपराधी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई थी जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ भगवान सहाय मीना पु.नि. मय बलवान सिहं, मुकेश कुमार कानि. प्रमोद कुमार कानि., अजय कुमार, प्रदीप कुमार, विजेन्द्र कुमार कांस्टेबल शामिल थे। इनको सूचना मिली थी कि नामजद मुल्जिम सन्दीप कुमार उर्फ कालु पुत्र कुरडाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी सिघांनी पुलिस थाना लुहारू जो घटना दिनांक से भागकर बैंगलोर चला गया था। वह दिल्ली आ रहा है। दिल्ली आते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

मुल्जिम सन्दीप के पुर्व में भी छः मुकदमें विचाराधिन है। जो थाना बहल में धारा 307 भादस व पिलानी में धारा 307 भादस व लुहारू में भी धारा 307 भादस व अन्य मुकदमें में वांछित है। जिनमें से इनमें गिरफतारी शेष है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा मुल्जिम की गिरफतारी पर 5000/-रूपये का ईनाम रखा गया है। मुल्जिम को कल न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमांड हासिल किया जायेगा। मुल्जिम को गहनता से अनुसंधान किया जाकर अन्य मुल्जिमान व घटना में प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arrested for killing Ajay, shot in court in Sadulpur court
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, crime news, arrested for killing ajay, shot in court in sadulpur court, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved