• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस का क्रिमिनल एक्शन: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मास्टरमाइंड कपिल पंडित को भिवानी जेल से दबोचा

Police criminal action: Lawrence Bishnoi gang mastermind Kapil Pandit arrested from Bhiwani jail - Churu News in Hindi

चूरू। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हार्डकोर क्रिमिनल कपिल कुमार शर्मा उर्फ कपिल पंडित को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राजगढ़ कस्बे में शराब ठेके पर हुई फायरिंग की घटना के मास्टरमाइंड के तौर पर की गई है। आरोपी कपिल पंडित को भिवानी जेल से दस्तयाब किया गया, जहाँ वह पहले से किसी अन्य आपराधिक मामले में सजा काट रहा था। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 09 अक्टूबर को राजगढ़ के सांखू फाटक स्थित एक शराब ठेके पर दहशत फैलाने और ठेके में हिस्सेदारी लेने के उद्देश्य से दो अज्ञात युवकों ने सेल्समैन पर फायरिंग की थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले फायरिंग की योजना में शामिल प्रवीण उर्फ खच्चर और धनराज उर्फ बाबू सहित एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया। इन मुल्जिमों से हुई गहन पूछताछ के बाद इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड सामने आया। वह था राजगढ़ का हार्डकोर क्रिमिनल कपिल कुमार शर्मा उर्फ कपिल पंडित (26)।
पुलिस के खुलासे के अनुसार, कपिल पंडित पर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण जैसे दर्जनों संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह न केवल एक दुर्दांत अपराधी है, बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सम्पत नेहरा गैंग का मुख्य सदस्य भी है। पूछताछ में पता चला कि कपिल पंडित ने अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का भय दिखाकर राजगढ़ के ठेकेदारों से हिस्सेदारी हथियाने के लिए यह फायरिंग करवाई थी। उसने भिवानी जेल में बंद रहे विकास उर्फ पोपट (निवासी लोहारू) के मार्फत अपने गुर्गों से सांखू फाटक पर इस घटना को अंजाम दिलाया था।
इस खुलासे के बाद, चूरू पुलिस ने माननीय न्यायालय से वारंट प्राप्त किया और हार्डकोर मुल्जिम कपिल पंडित को जिला जेल भिवानी से गिरफ्तार कर लिया। आज शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य सहयोगियों और गैंग की भूमिका की गहनता से जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police criminal action: Lawrence Bishnoi gang mastermind Kapil Pandit arrested from Bhiwani jail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu police action, kapil pandit arrested, lawrence bishnoi gang member, liquor shop firing, rajgarh churu, bhiwani jail, extortion conspiracy, \r\n, crime news in hindi, crime news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved