चुरु। जयपुर में 1.47 करोड रुपए की लूट एवं चूरू में एक युवक की हत्या कर फरार हुए 15 हजार रुपये इनामी मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला पुत्र योगेंद्र जाट (25) निवासी बूटिया थाना सदर चुरू को जिले की सदर थाना पुलिस, एजीटीएफ व साइबर सेल की टीम ने फतेहपुर से दस्त्याब कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरारी में वेश बदलकर पुष्कर-मुंबई में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था वहीं पुलिस से बचने भिखारियों के बीच में सोता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी जय यादव ने बताया कि 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 46 निवासी प्रेमचंद प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भतीजे नरेन्द्र प्रजापत के साथ पार्टी कर रात के समय मोटरसाईकिल से घर आ रहा था। रास्ते मे थार गाडी को रोड के बीच लगाकर अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका व उसके साथियों ने उनकी बाइक रूकवा लाठियो से मारपीट कर नरेंद्र की हत्या कर फरार हो गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की गई।
आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला जयपुर मे 01 करोड 47 लाख रूपये की लूट करने के बाद वहा से फरार हो गया। उसके बाद पूर्व की रंजिश को लेकर चूरू आकर नरेन्द्र प्रजापत की हत्या कर फरार हो गया। आरोपी अमित कुमार के चुरू जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक चूरू कार्यालय से 15 हजार रूपये का ईनाम धोषित किया गया।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लोकन्द्र दादरवाल व सीओ सुनिल कुमार झाझडिया के निकटतम सुपरविजन व एसएचओ बलवन्त सिह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर रूट मैप बना कर अलग अलग टीमों द्वारा आरोपी की तलाश में जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर, नागौर मे अलग अलग स्थानों पर दबिश दी।
साईबर सैल व मुखबिर के सहयोग से आरोपी अमित कुमार के भिवण्डी (महाराष्ट्र) में छुपने का पता लगने पर वहा पर दबिश दी गई। भनक लगते ही आरोपी वहां से भी फरार हो गया। लगातार पीछा कर टीम ने आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला को फतेहपुर से दस्तयाब कर गिरफतार कर लिया। मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक हिरासत मे भिजवाया जा चुका है।
एसपी यादव ने बताया कि आरोपी अमित कुमार अपनी फरारी के दौरान अपना हुलिया बदलकर पुष्कर व मुंबई मे जाकर भीख मांग अपना पेट भरने लगा। पुलिस को शक ना हो इसलिए भिखारियों के बीच ही सोने लगा। आरोपी की गिरफतारी मे साईबर सैल चूरू के कांस्टेबल रमाकान्त एवं थाना सदर के कांस्टेबल नवीन की विशेष भूमिका रही।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सदर चूरू से एसएचओ बलवन्त सिह, कांस्टेबल नवीन व सरजीत, साईबर सैल से कांस्टेबल रमाकान्त एवं एजीटीएफ से हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार शामिल थे।
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्टूडियो संचालक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म
Daily Horoscope