• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार

Hardcore criminal Arad Khan, who works for gangsters and arms smugglers, arrested from Punjab jail - Churu News in Hindi

चूरू। चूरु जिले की दूधवाखारा पुलिस की टीम ने गैंगस्टर्स और हथियार तस्करों के बीच की कड़ी हार्डकोर अपराधी अरशद खान पुत्र रजाक खान (24) निवासी वार्ड नंबर 24 बुकलसर बास सरदार शहर को प्रोडक्शन वारंट पर केंद्रीय कारागृह श्री गोविंदवाल साहिब तरण तारण पंजाब से गिरफ्तार किया है।


एसपी जय यादव ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना दूधवाखारा पुलिस की टीम द्वारा नाकाबंदी में मुलजिम शाहरूख उर्फ भादर पुत्र लियाकत (22) निवासी गांगियासर थाना बिसाउ जिला झुन्झूनू को तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर मय एक स्कोर्पियो सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी से हार्डकोर अपराधी अरशद खान की संलिप्तता पाई गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व वृताधिकारी सुनिल कुमार झाझडिया के सुपरविजन में एसएचओ रतनलाल मय टीम द्वारा हार्डकोर अपराधी अरशद खान को केन्द्रीय कारागृह तरण तारण पंजाब से 08 दिसम्बर को प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ़्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।जिससे गैंगस्टर्स व हथियार तस्करी करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ से खुलासा अंडरवियर व बनियान तक के पड रहे है लाले

हार्डकोर अपराधी अरशद खान ने पूछताछ में बताया कि मै खूब सारा रूपया-पैसा कमाने और हाई प्राफोईल जिन्दगी जीने के लिए गैंगस्टर्स के सम्पर्क में आकर उनके लिए काम किया, लेकिन उन सभी ने मेरा साथ छोड दिया। अब मेरी स्थिति ऐसी हो गई है कि मेरे पास पहनने के लिये कपड़े तक नही है, मेरे अण्डरवियर व बनियान भी फटे हुये है।

मुख्य धारा में आने के लिए मांग रहा मन्नत

हार्डकोर अपराधी अरशद खान ने बताया कि मैने अपराध की दूनिया में आकर गैंगस्टर्स के लिए काम किया और धीरे धीरे अपराध के गर्त में डूबता चला गया। अब मै इनसे पीछा छुडाना चाहता हूं। इस अपराध जगत को छोडकर मुख्य धारा में आकर सामान्य व्यक्ति की तरह साधारण जीवन यापन करना चाहता हूं।

मां बाप व परिजन भी नही देखना चाहते मुंह

पूछताछ में हार्डकोर अपराधी अरसद खान अपने माता-पिता एंव परिजनों से बात करने के लिए गिड़गिड़ाया। पुलिस ने उसके माता पिता व परिजनों से आरोपी की बात करवानी चाही तो उन्होने बेटे से बात करने के लिए इन्कार कर दिया। कहा कि हमारा अरसद खान से कोई ताल्लुक़ लुक नहीं है, हम इसका मुंह भी नहीं देखना चाहते है। आरोपी अरशद खान ने बताया कि मेरे घरवालें व रिस्तेदार कोई भी पिछले 1-2 साल से मिलने नहीं आये है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hardcore criminal Arad Khan, who works for gangsters and arms smugglers, arrested from Punjab jail
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, gangsters, smugglers, hardcore criminals, arrested, crime news in hindi, crime news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved