चूरू। चूरू जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ज्वैलरी शोरूम में ध्यान भटका कर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिला आरोपियों भेतरी उर्फ भतेरी पत्नी करतार सिह बावरी (67), लक्ष्मी बावरी पत्नी जितेन्द्र कुमार (33), राजबाई बावरी पत्नी लखमी चन्द (39) निवासी पुलिस थाना रतिया जिला फतेहाबाद हरियाणा एवं सुश्री अनिता चौहान पुत्री रामू बावरी (22) निवासी वार्ड नम्बर 24 थाना रावतसर जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार 13 अक्टूबर को थाना कोतवाली निवासी फारुख लोहार द्वारा रिपोर्ट दी गई कि सफेद घंटाघर के पास उसकी केड़ी ज्वेलर्स नाम से ज्वैलरी शॉप है। 10 अक्टूबर की दोपहर 4 महिलाएं उसकी दुकान पर आई और आर्टिफिशियल बाली व सोने के नाक के कांटे दिखाने को कहा। एक ट्रे में उसने आर्टिफिशियल बाली व सोने के नाक के कांटे देखने को दिए। चारों ने बातों में उलझा कर ट्रे में रखे हुए 8 नाक के कांटे व एक आर्टिफिशियल कान की बाली चुरा ली और सामान पसंद ना आने की कह चली गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र द्वारा जांच शुरू की गई।
एसपी यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन में चोरी की वारदात की कुलसी के लिए थाना कोतवाली से एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बस स्टैंड एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी गई। मुखबिर की सूचना पर मामले में चार महिला आरोपियों को राजगढ़ कस्बे से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिला आरोपियों से चोरी का माल सोने के आठ कांटे व एक कानों की बाली बरामद की गई है। पुलिस की टीम उनके गिरोह के बाकी सदस्यों एवं अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
कर्नाटक के युवक पर आवारा कुत्ते से 'बलात्कार के प्रयास' का मामला दर्ज
रनियाला गांव में रास्ता रोककर युवक के साथ मारपीट और लूटपाट, मौके पर पहुंची पुलिस
तीन चोर मेन गेट कूदकर घर में घुसे, ड्राइंग रूम में रखे 5 मोबाइल कर ले जाते सीसीटीवी में हुए कैद
Daily Horoscope