चूरू। बुधवार 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज पर गायत्री शक्तिपीठ परिसर में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसमें गायत्री परिवार के बहुत से सदस्यों ने भाग लिया। वृक्षारोपण करके उसकी जिम्मेदारी एक-एक सदस्य को पांच पांच पेड़ों की दी गई। जब तक पेड़ की सुरक्षा नहीं तब तक वृक्षारोपण करने का कोई महत्व नहीं रह जाता, इसलिए सब ने यह जिम्मेदारी ली है कि हम पूरी लगन के साथ इन पेड़ों की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं।
परिसर के आगे के मैदान में सड़क के किनारे किनारे 6 छायादार पेड़ लगाकर उनके ट्री गार्ड लगाए, ताकि बाहर कोई किसी प्रकार का उनको नुकसान नहीं पहुंचे।
इस कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक उम्मेद सिंह राठौड़, गायत्री परिवार तहसील संयोजक पृथ्वीराज सैनी, भारतीय संस्कृति ज्ञानपरीक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार कश्यप, शक्तिपीठ के परिव्राजक रामलाल शर्मा, मोहन लाल सैनी कड़वासर, कालीचरण शर्मा, वरिष्ठ सदस्य भगवानाराम सैनी, श्रवण कुमार, दिनेश पेंटर, अर्जुन स्वामी, आबिद, सरफराज, मदनलाल जांगिड़, विनोद सैनी आदि ने पेड़ लगाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञातव्य है कि इस वर्ष गायत्री परिवार द्वारा शक्तिपीठ परिसर में 200 पेड़ लगाने का संकल्प शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा दिया गया है जिसे पूरा करेंगे। सभी गायत्री परिजन अपनी- अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाएंगे। मोहन लाल सैनी कड़वासर ने 6ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए जिसका सभी गायत्री परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
'हनीमून फोटोग्राफर' किरदार ने वास्तव में मुझे अपने पैरों पर खड़ा किया - आशा नेगी
एक्टर दीपक तिजोरी ने विक्रम खाखर पर लगाया ठगी का आरोप, दर्ज कराया केस
'बाबूजी धीरे चलना' गाने की वो एक्ट्रेस, जिनका था शाही खानदान से नाता, गुरुदत्त की फिल्म ने बनाया था स्टार
Daily Horoscope