• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अति दुर्लभ रक्त की जरूरत पड़ी, समय पर नहीं मिलने से मृत्यु, एटीबीएफ ने रक्त समूह के प्रति जागरूक रहने की अपील की

Very rare blood was needed, death due to not getting it on time, ATBF appealed to be aware of blood group - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित सांवरिया चिकित्सालय में अति दुर्लभ रक्त समूह ।2 प्लस का मामला सामने आया है लेकिन समय पर उपलब्धता नही होने से मरीज की मृत्यु हो गई। परिवार को भी इस दुर्लभ रक्त समूह की जानकारी नहीं थी अगर उन्हें समय पर मरीज की बीमारी और रक्त समूह की जानकारी मिल जाती तो शायद समय पर संस्था की मदद से मरीज को बचाने में कामयाब हो जाते हैं।
आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि सिंगोली जिला नीमच निवासी राधा भील पत्नी नारायण भील को भर्ती कराया गया जिसका हीमोग्लोबिन मात्र दो रह गया था। रक्त समूह ।2 प्लस रक्त समूह अति दुर्लभ होने की वजह से प्रथम दृष्टिया ब्लड बैंक वाले भी तुरंत नहीं समझ पाए जब पता चला की रक्त समूह अति दुर्लभ है तो एटीबीएफ के ललित टहल्यानी को संपर्क किया गया। जैसे ही संस्था को सूचना मिली तो संस्था के मुकेश शर्मा चिकित्सालय जाकर मरीज से मिले और जल्द से जल्द सहयोग का भरोसा दिलाया और तुरंत प्रभाव से रक्तदाता की तलाश जारी कर दी। एटीबीएफ के दिनेश वैष्णव (विजयपुर वाले) ने मरीज के लिए पुणे में एक रक्तदाता अमूल डांगड़े को रक्तदान करने हेतु राजी कर लिया। चित्तौड़गढ़ जिले का यह पहला ऐसा मामला था कि इस तरह का रक्त समूह सामने आया था।

राजस्थान का पहला मामला

राजस्थान के आसपास के किसी भी क्षेत्र में इस तरह का मामला पहले देखने को नहीं मिला था टीम द्वारा पुणे के रक्तदाता को हवाई जहाज द्वारा उदयपुर से चित्तौड़ बुलाकर इस जीवनदान को करने का प्रयास किया ही जा रहा था इस दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। एटीबीएफ संस्था द्वारा कुछ महीनो पहले भी अति दुर्लभ रक्त समूह बॉम्बे ब्लड ग्रुप को बेगूं निवासी मरीज को अहमदाबाद में दो यूनिट हवाई जहाज से रक्त मंगवा करवा कर गर्भवती महिला की जान बचा ली गई थी।

अति दुर्लभ ।2 प्लस रक्त समूह का मामला 5 साल पहले उड़ीसा के कटक में भी सामने आया था तब संस्था के दिनेश वैष्णव ने वेल्लूर तमिलनाडु से रक्त उपलब्ध करवा कर पुरी एयरपोर्ट पर पहुंचवा कर मरीज को जीवन दान दिलवाया था। संस्था ने पुनः जनता से अपील जारी करते हुए आह्वान किया है कि वो अपने रक्त समूह को लेकर जागृत रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Very rare blood was needed, death due to not getting it on time, ATBF appealed to be aware of blood group
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: very, rare, blood, needed, atbf, appealed, aware, group, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved