|
चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए राजसमंद निवासी एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। ये मोटरसाइकिलें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद और ब्यावर जिलों से चोरी की गई थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम ने चित्तौड़गढ़ शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। तकनीकी सबूतों और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए 25 वर्षीय प्रभुलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसकी निशानदेही पर किले के पीछे जंगल से 14 और बिना नंबर की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी प्रभुलाल के खिलाफ पहले भी वाहन चोरी के 7 मामले दर्ज हो चुके हैं। वह न्यायालय में इन मामलों में चालान का सामना कर चुका है। पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना की और बताया कि इस प्रकार की संगठित अपराध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। चोरी की मोटरसाइकिलों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope