चित्तौड़गढ़। डीएसटी व चन्देरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार रात 1.500 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व अशोक कुमार उपनिरीक्षक थाना चन्देरिया मय जाप्ता द्वारा चन्देरिया थानांतर्गत गस्त की जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही की। गस्त करती हुई पुलिस टीम रोलाहेडा पुलिया हाईवे रोड पर पहुंची जहां पर दो व्यक्ति खड़े हुए दिखाई दिये, जिन्होने अपने हाथों में एक-एक थैला ले रखा था।
उक्त संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम को आती हुई देख भागने का प्रयास किया जिनको पुलिस टीम ने घेरा देकर मुश्किल से पकड़ा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्तियों से पुलिस को देख कर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा घबरा गये। व्यक्तियों के पास थैलों में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार दोनों व्यक्तियों के पास मिले थैलों की तलाशी ली तो थैलों में रखी हुई प्लास्टिक की थैलियों में भरी हुई अफीम मिली।
पुलिस ने नियमानुसार अफीम का वजन किया तो मध्यप्रदेश के नीमच निवासी जाकिर हुसैन पुत्र करीमबक्ष के कब्जे सुदा अफीम का वजन एक किलोग्राम हुआ। इसी प्रकार नीमच निवासी जमनालाल पुत्र रतन लाल रेगर के कब्जे सुदा अफीम का वजन 500 ग्राम हुआ। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1.500 किलोग्राम अवैध अफीम को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना चन्देरिया पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope