• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, तलवार सहित कार व मोटरसाइकिल जब्त

Three accused arrested, 3 pistols, 6 live cartridges, sword along with car and motorcycle seized - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। डीएसटी, मण्डफिया व भदेसर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ संयुक्त रूप से दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए मंगलवार रात 3 अवैध पिस्टल 6 जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक वेगन आर कार व एक मोटरसाइकिल को जब्त कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अवैध हथियार रखने वाले तथा उनका महिमामंडन करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी को विशेष निर्देश दिए | डीएसटी में पदस्थापित भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली कि भादसोड़ा चौराहा से सांवलिया जी की तरफ जाने वाली एक वैगनआर कार में बैठे दो व्यक्तियों के पास अवैध हथियार है। प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से ओम सिंह चुंडावत थानाधिकारी मंडफिया को सूचित कराया। पुलिस थाना मंडफिया से कुंदन सिंह सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता व जिला विशेष टीम ने सांवलिया जी महाविद्यालय के सामने नाकाबंदी जाकर सूचना के मुताबिक भादसोड़ा चौराहे की तरफ से एक वैगन आर कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक कार से उतर कर खेतों की तरफ भाग गया। जिसका पुलिस टीम ने बहुत पीछा किया किंतु चालक भागने में सफल रहा। कार चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। पुलिस टीम ने नियमानुसार उक्त व्यक्ति व कार की तलाशी ली तो दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक धारदार नंगी तलवार मिली। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पिस्टल , जिंदा कारतूस व धारदार तलवार को अपने कब्जे में रखने के अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस उक्त दोनों अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तलवार व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच निवासी हाल मंडफिया सुरेश पुत्र जगदीश कीर को गिरफ्तार कर लिया तथा भागने वाले कार चालक गोलू को नामजद कर लिया।

इसी प्रकार भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल की ही सूचना पर पुलिस थाना भदेसर से भंवरलाल सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ते ने सांवलिया जी चौराहा बस स्टैंड भदेसर पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल चालक व उसके साथी निम्बाहेड़ा थाना के कल्याणपुरा निवासी बबलू पुत्र ओमप्रकाश कीर व अर्जुन पुत्र शिवराज कीर को एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिला विशेष टीम ने पुलिस थाना भदेसर व मंडफिया में अवैध हत्यारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल तीन पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, एक कार, एक मोटर साइकिल, एक तलवार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मंडफिया व भदेसर पर आरोपीयों के खिलाफ आयुध अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three accused arrested, 3 pistols, 6 live cartridges, sword along with car and motorcycle seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, dst, mandaphia, bhadesar police station, proceedings, three accused, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved