• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निष्कासन खत्म होने पर संदीप शर्मा ने पूर्व मंत्री आंजना से की मुलाकात, जताया आभार

Sandeep Sharma met with former Minister Anjana after his expulsion was lifted, expressing his gratitude - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा ने अपने समर्थकों सहित शुक्रवार शाम को निंबाहेड़ा स्थित कार्यालय पर पूर्व सहकारिता मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना से मुलाकात की एवं कांग्रेस पार्टी से अपने निष्कासन को समाप्त कराते हुए पुनः पार्टी में सम्मिलित किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सहित आंजना का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह से आंजना ने क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना 40 वर्षों से जिले सहित प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते आए हैं और समाधान के लिए तत्पर रहते हैं इसी कड़ी में आज मेरा निष्कासन भी खत्म हुआ। शर्मा ने कहां कि जनता हमेशा से जानती थी के मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार है परंतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा दबाव में आकर मेरा पक्ष सुने बिना ही मुझे निष्कासित कर दिया गया था परंतु जांच में साफ हो गया कि मुझ पर राजनीतिक दबाव में मुकदमा करवाया गया था जो अब खत्म हो चुका है। में हमेशा से कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा। इस भावना से जब मैने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को अवगत करवाया और आंजना ने मेरी बात को वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाई तो पार्टी ने संज्ञान लेते हुए मुझे पुनः कांग्रेस पार्टी की सेवा का अवसर प्रदान किया। इसके लिए में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने बड़ी की संख्या में शर्मा के साथ आये समर्थकों को संबोधित करते हुए जिले के वर्तमान राजनीतिक समीकरणों, संगठन की गतिविधियों सहित चुनाव आयोग द्वारा की जा रही वोट चोरी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जनता की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर अब्दुल गफ्फार. जाकिर हुसैन, मंडल अध्यक्ष विजय चौहान, मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, पार्षद देवराज साहू, अशोक वैष्णव, संदीप सिंह, राजेश सरगरा, सुनील जटिया, सुमित मीणा, गोपीकती राजू खटीक, मनोज भोजवानी, अंकुश आदिवाल, मोहम्मद हारुन बंटी राठौर, अल्पेश गोस्वामी, आदित्य चावला, संगठन महामंत्री चंदेरिया मोहम्मद रफी, फिरोज खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sandeep Sharma met with former Minister Anjana after his expulsion was lifted, expressing his gratitude
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, municipal council, former chairman sandeep sharma, udaylal anjana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved