-कानजी खटीक (गोल्डमेन) ने छात्रावास के लिए साढ़े 13 लाख भेंट किए ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्तौड़गढ़। खटीक समाज की ओर से राजस्थान के छात्रों के लिए जयपुर में बनाये जा रहे छात्रावास के लिए चित्तौड़गढ़ के अखिल भारतीय खटीक समाज जिलाध्यक्ष कानजी खटीक (गोल्डमेन) ने 13 लाख 51 हजार रुपये का सहयोग किया।
झालाना डूंगरी स्थित खटीक छात्रावास में आयोजन समिति के कार्यक्रम में धौलपुर, करौली सांसद मनोज राजोरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर के साथ कानजी गोल्डमैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के कानजी खटीक ने पूर्व में 11 लाख एवं आवश्यकता होने पर 2 लाख 51 हजार का सहयोग देकर समाज को गौरवान्वित किया साथ ही विश्वास दिलाया कि शिक्षा के लिए मैं अपना सब कुछ दान देने के लिए तैयार और तत्पर है। ताणा निवासी नारायण लाल (इंडेन गैस) ने भी 1 लाख 51 हजार का सहयोग दिया। करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने समाज से आह्वान किया कि प्रतिमाह 100 रुपए अंशदान देकर हम समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं!
समारोह में मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि जब भी आवश्यकता पड़े समाज को संगठित और सामुहिक निर्णय के साथ समाज का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए लोगों ने सहयोग से एक करोड़ 21 लाख रुपए एकत्रित हुए।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों को लेकर हुआ मंथन - जल्द आ सकती है सूची
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य हो और मेरठ उसकी राजधानी बने : संजीव बालियान
इंडिया गठबंधन की रणनीति भाजपा को हराने में मदद करेगी - अखिलेश यादव
Daily Horoscope