चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र के एकलिंगपुरा घाटे में रविवार शाम एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गई। इसमें सवार करीब 35 यात्रियों में से 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक महिला रानू की मौके पर ही मौत हो गईl
सभी घायलों को रावतभाटा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिसमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कोटा में उपचार के लिए रेफर किया गया है। वहीं अन्य 14 घायलों का इलाज जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी मिली है कि रावतभाटा से रामगंज मंडी जा रही बस में कुंडल एकलिंगपुरा क्षेत्र की महिलाएं और स्कूली छात्राएं अधिक मात्रा में सफर कर रही थीं। रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूल की छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र में अपने घर को जा रही थीं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope