• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नवरात्री गरबा महोत्सव जयकारा-2025 की तैयारियाँ जोरों पर

Preparations for Navratri Garba Festival Jaikara-2025 in full swing - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव जयकारा-2025 आयोजन की तैयारियाँ हेतु समिति संरक्षक श्रवणसिंह राव, समिति अध्यक्ष अनंत समदानी की अध्यक्षता, भामाशाह सारिका-रामगोपाल जायसवाल के आतिथ्य में समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनंत समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा ने बताया कि त्यौहारों का जोश गरबा की मस्ती और भक्ति की अनुभूति से भरे जयकारा-2025 महोत्सव की शुरूआत 22 सितम्बर से होगी जो एक अक्टूबर तक चलेगी। गरबे की धून पर थिरकते कदम चारों तरफ रंग बिरंगी रोशनी और अन्य आतिशबाजी हवा में घुली भक्ति ओर उल्लास के माहौल में तरह-तरह के व्यंजनों की स्टाल जयकारा 2025 में ना सिर्फ गरबा इसके साथ-साथ भव्य भक्ति का संगम भी होगा। मेवाड़ महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार इस बार विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदुर और आत्मनिर्भर भारत की थीम पर सेल्फी पोईन्ट एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है। नवरात्रि के प्रथम दिन सायं 5 बजे से माता जी की घट स्थापना के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत होगी। लगभग सवा लाख वर्गफीट में बन रहे पाण्डाल, विशाल मंदिर, चटपटी व्यंजनों की चौपाटी, बच्चां के लिए मिकी माउस, भव्य स्वागत द्वार, अतिथि मंच, पत्रकार दीर्घा, विशिष्ट दीर्घा सहित सभी तैयारियां जोरों पर है।

माताजी की घट स्थापना के लिए माँ दुर्गा की विशाल प्रतिमा इंदौर से मंगवाई जा रही है। जिसका प्रतिदिन अलग-अलग श्रृंगार एवं डेकोरेशन किया जाएगा। नवरात्रि के दस ही दिनों में रोजाना सभी भक्तों के लिए विशेष सेगारी प्रसाद लेने का भी निर्णय किया।

मेवाड़ महोत्सव समिति कार्यशाला प्रभारी अंकित लड्ढा एवं एडवोकेट अंजली गोस्वामी ने बताया कि कोरियोग्राफर आशीष केल्विन डांस स्टूडियो एवं डांस नाइट स्टूडियो अदिती बजाज के निर्देशन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा निःशुल्क सात दिवसीय कार्यशाला सोमवार 15 सितम्बर से शुरू होगी। यह कार्यशाला समिति द्वारा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। इस कार्यशाला को लेकर महिलाओं, युवतियों में गरबा सीखने को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। मेवाड़ महोत्सव समिति के जयकारा-2025 का इस बार सिल्वर जुबली वर्ष होने से गरबा महोत्सव की भव्य शुरूआत होने वाली है। पूरा चित्तौड़गढ़ इस बार गरबे की ताल में ऐसा रमेगा कि जय अम्बे कह उठेगा।
गरबा महोत्सव में पारम्परिक वशेभूषा और माता के गरबा रास गानों पर डांडिया खेला जाएगा जिसमें फिल्मी गानों से परहेज किया जाएगा। इस वर्ष पाण्डाल का आकार दोगुना बड़ा किया जाने की तैयारिया की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग गरबे का आनन्द ले सके।

संरक्षक श्रवणसिंह राव ने उद्बोधन देते हुए बताया कि गरबा नृत्य सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कि गरबा नृत्य माता अम्बे की आराधना के लिए किया जाता है जो शक्ति और साहस की देवी है। गरबा नृत्य सामाजिक एकता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देता है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर एवं स्वदेश की थीम पर पूरा प्रोग्राम आयोजित किया जाना चाहिये ताकि जनता में अच्छा संदेश जाए।

समिति के संयोजक गोपाल भूतड़ा के अनुसार शनिवार सायं श्रीनाथ गार्डन में आयोजित बैठक में कई कार्यकर्ताओं द्वारा कई सुझाव दिये गये। लीला आगाल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी महिला पुरुष अपनी वेशभूषा, परिधान का विशेष ध्यान रखें। हिन्दू सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने वाले होने चाहिए। राधा काबरा ने कहा कि नवरात्रि डांडिया में कम उम्र की लड़कियां बढ़चढ़ कर भाग लेती है। उन्हें लव जिहाद के बारे में विस्तार से समझाना चाहिए। भावना आगाल ने कहा गरबा देर रात्रि में ज्यादा देर तक चलाने के बजाय समय पर समापन कर देना चाहिए। अलिशा पोखरना ने बताया कि माता के पांडाल में जूते-चप्पल पहन कर नहीं जाना चाहिए। महेन्द्र राजावत ने बताया कि हर प्रतियोगी राउण्ड के बाद आतिशबाजी होनी चाहिए। सुनिता कौर ने कहा बेज आंवटन का समय बढ़ाना चाहिये। ज्योति तिवारी ने फिल्मी गाने नहीं बजाने आदि के सुझाव दिये।

बैठक के अंत में संरक्षक श्रणसिंह राव एवं अध्यक्ष अनंत समदानी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सुझावों को अमल में लाते हुए भव्य आयोजन किया जाएगा।
बैठक में समिति संरक्षक श्रवण सिंह राव, भामाशाह रामगोपाल जायसवाल, अध्यक्ष अनंत समदानी, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, डॉ. अभिषेक जायसवाल, जितेन्द्र सोमानी नाथद्वारा, महिला नगर अध्यक्ष इन्द्रा सुखवाल, मीनू कंवर सोलंकी, लीला आगाल, ज्योति तिवारी, सीमा सुखवाल, रेखा समदानी, नीलम बांगड़, बंटी शर्मा, गोपाल पोरवाल, अभिषेक मूंदड़ा, अंकित लड्ढा, दिलखुश शर्मा, प्रिया व्यास, हिमांशु जाजू, यश टेलर, अक्षत पोखरना, महेन्द्र राजावत, स्वेन्द्रपाल सिंह, आयुष माहेश्वरी, अर्पित छीपा, हर्षवर्द्धन सिंह, अर्जुन बैरवा, विभोर पुंगलिया, दीपक शर्मा, आशुतोष छीपा, बलजीत सिंह सोनी, हनुमान शर्मा, सन्नी सुखवाल, दिनेश कुमावत, आशीष सोमानी, आशीष काबरा, हिमांशु बनवार, भरत आगाल, प्रदीप पुरोहित, संदीप पुरोहित, अभिमन्यू समदानी, अनुराग बांगड़, माधव माहेश्वरी, उमेश आगाल, विनीत लड्ढा, रूचि श्रीमाली, वंदना भूतड़ा, आयुषी, सीमा पोरवाल, ऋतु सोमानी, कुसुम पटवा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparations for Navratri Garba Festival Jaikara-2025 in full swing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, navratri dandiya festival, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved