• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चित्तौड़गढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व

National festival of Republic Day celebrated with enthusiasm in Chittorgarh - Chittorgarh News in Hindi

-जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

चित्तौड़गढ़।
गणतंत्र दिवस 2023 पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड कमांडर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड सहित अलग अलग स्कूलों की कुल 13 टुकड़ियों की परेड आयोजित हुई।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्रीमालवीय ने माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहीदों की विरांगनाओं को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 53 अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों आदि को सम्मानित किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग की महिला सशक्तिकरण,वन विभाग की इको ट्यूरिज्म एवं ग्रीन कवर को बढ़ाना, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कृषि एवं उद्यान विभाग की जल एवं ऊर्जा बचत, महिला अधिकारिता एवं समेकित बाल विकास सेवाएं की वन स्टॉप सेन्टर (सखी), मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम, जॉब - वर्क योजना, जागृति- बैंक टू वर्क एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पर, राजीविका की समूहो का आजीविका संवर्धन, परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा, जन स्वास्थय अभियांत्रिक विभाग की जल जीवन मिशन विषय पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग की झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम, वन विभाग व चिकित्सा विभाग की झांकी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा महिला अधिकारिता व राजीविका की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय चुना गया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति, सैनिक सम्मान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा आदि विषयों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ को संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट्रल एकेडमी स्कूल को द्वितीय तथा बिड़ला शिक्षा केंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National festival of Republic Day celebrated with enthusiasm in Chittorgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, republic day, indira gandhi stadium, main ceremony, district collector arvind kumar poswal, flag hoisting, parade salute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved