|
चित्तौड़गढ़। जिले की जावदा थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी ट्रैक्टर से 755 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैक्टर में चावल के कट्टों के नीचे अवैध डोडा चुरा भरकर ले जा रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रैक्टर की ट्रॉली में ऊपर की तरफ आधे अधूरे भरे अलग-अलग रंग के चावल के कुल 16 कट्ठे रखे थे तथा जिनके नीचे तिरपाल लगा हुआ था। चावल के कट्टो व तिरपाल को हटाकर देखा तो उनके नीचे 37 कट्टों में भरा 755 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा पाया गया। अवैध अफीम डोडा चूरा और ट्रैक्टर को जप्त कर आरोपी मध्य प्रदेश के बख्तूनी थाना मनासा जिला नीमच निवासी 30 वर्षीय रामलाल पुत्र कन्हैया लाल भील को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से मोबाइल भी जब्त किया गया। थाना जावदा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी रामलाल भील से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी, 23,500 स्तर से ऊपर
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope