चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया कलां की ओर से शुक्रवार को विद्यालय में नव निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति की ओर से भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।
नेगडिया कलां निवासी पुलिस विभाग से सेवानिवृत स्वर्गीय रामलाल जी बैरवा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी चंदा देवी एवं सुपुत्र सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार (निम्बाहेड़ा कोतवाली) ने राउमावि नेगडिया कलां में एक कक्षा कक्ष मय बरामदा (30गुना20 फीट) का निर्माण करवाया था। उक्त कक्षा कक्ष पर 5 लाख रूपयें से अधिक का खर्च आया था और इसका निर्माण पूर्ण होने पर शुक्रवार को विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति ने समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विद्यालय के प्रिंसिपल नवीन सुहालका ने बताया कि छोटे से गांव से यह अनुकरणीय पहल प्रारंभ हुई है, जो अन्य को प्रेरणा प्रदान करेगी। एएसआई सूरज कुमार ने भी इस बारें में कुछ भी कहने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि ‘‘समाज का जो कर्ज है, वो चुका दो। जीते जी सेवा में थोडा सा हाथ बंटा दो।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope