• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चित्तौड़गढ़ में थाना कपासन व साइबर सेल ने पारदी गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से चोरी हुए कीमती सामान बरामद

In Chittorgarh, Kapasan police station and cyber cell arrested four miscreants of the interstate Pardi gang - Chittorgarh News in Hindi

न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से चोरी हुए 17 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती घड़ियां बरामद
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय पारदी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से 20 जुलाई को थाना क्षेत्र निवासी दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा व राजस्थान में इनके द्वारा की गई 50 से अधिक वारदातें खुली है। पुलिस में उनके पास से न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से चुराए गए 17 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती घड़ियां एवं घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 20 जुलाई को कपासन निवासी न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सोलंकी के आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अलमारी से 20 तोले सोने एवं चांदी की जेवरात व 10 ब्रांडेड घड़ियां एवं निष्ठा पांडे के आवास से सोने चांदी के जेवरात में दो कीमती घड़ियां चुरा ले गये थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए वारदात के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व सीओ अनिल सारण के सुपरविजन एवं एसएचओ रतन सिंह के नेतृत्व में थाना कपासन व साइबर सेल की टीम गठित की गई।

200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान की

गठित टीम द्वारा वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा व तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाल रूट मैप तैयार किया गया। इसके आधार पर रूट में आने वाले टोल प्लाजा वगैरह के करीब 200 जगह के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सूचना प्राप्त की। इस गिरोह के सदस्य घटना के बाद अपने ठिकाने बदल लेते हैं और कहीं भी झुग्गी लगा कर रहने लग जाते हैं, इस कारण इन्हें पकड़ना बड़ा मुश्किल था।

17 लाख कीमत के आभूषण व कीमती घड़ियां एवं घटना में प्रयुक्त कार जब्त

गठित टीम द्वारा गिरोह के सदस्य सचिन पुत्र साई सिंह (32) निवासी एहसान नगर झुग्गी नम्बर 13 थाना निशातपुरा भोपाल हाल रूनाह थाना नजीराबाद भोपाल, पपुन पुत्र सहीस राज (28) निवासी डोडी थाना जावर जिला सिहोर, रूपनारायण पुत्र सज्जन सिंह (28) एवं रामबाबू पुत्र अमरलाल (30) निवासी दोराह थाना दोराह (जिला सिहोर) मध्यप्रदेश को भोपाल, सीहोर व राजगढ़ जिले के अलग-अलग स्थान से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास से चोरी 20 तोला सोने व ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवरात एवं कीमती ब्रांडेड घड़ियां बरामद की गई, जिनकी कीमत 17 लाख से अधिक है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार भी जप्त की गई है।

विरोध करने पर हत्या से नहीं चूकते, वारदात से पहले करते हैं कुलदेवी की पूजा

इस गिरोह के सदस्य मुख्य मार्ग व नाकाबंदी पॉइंट से बचते हुए ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्तों से अपने गंतव्य पर पहुंच वारदात करते हैं। घटना के समय गृह स्वामी या किसी के आने पर उसे मारने से भी नहीं चूकते। घटना से एक दो महीने पहले ही रैकी कर टारगेट चुन लेते हैं। एक टीम घटना स्थल से कुछ दूर पहले खड़ी गाड़ी में बैठकर निगाह रखती है, दूसरी टीम पैदल पैदल वारदात स्थल पर पहुंचती है। ये वारदात से पहले घर में घुसकर अपने कुलदेवी को याद कर पूजा के बाद घटना को अंजाम देते हैं।

आरोपियों द्वारा कबूली गई अन्य वारदातें

गिरफ्तार आरापियों ने चित्तौड़गढ़ जिलें के कपासन में 2 व शम्भूपुरा में 1 कुल तीन वारदातें, भीलवाड़ा जिलें में तीन वारदातें, जयपुर, सिरोही, राजसमन्द, झालावाड, बूंदी, बारां, टौंक व पाली जिले में दो-दो वारदातें तथा जोधपुर, नागौर, दौसा, कोटा, सीकर, अजमेर, चुरू, अजमेर व बीकानेर जिले में एक-एक वारदात करना कबूली है। इनके अतिरिक्त पारदी गैंग के गिरफ्तार आरोपियों ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गोवा में भी नकबजनी, डकैती व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। गिरोह ने महाराष्ट्र में रतनागिरी, अमरावती, व लातुर जैसे प्रमुख शहरों में भी डकैती की वारदातें की हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In Chittorgarh, Kapasan police station and cyber cell arrested four miscreants of the interstate Pardi gang
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, kapasan, police station, cyber cell, arrested, miscreants, interstate, pardi gang, judicial magistrate, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved