चित्तौड़गढ़। स्थानीय प्रमुख सर्राफा व्यवसायी जय श्री गोल्ड पैलेस वाले की गत रात्रि किसी ने ID हैक कर ली। उनकी कांटेक्ट लिस्ट वालों को रात से ही मैसेज करके पैसे मांगे जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि को किसी हैकर ने सर्राफा व्यवसायी सुनील कांठेड़ की ID हैक करके उनके कांटेक्ट वालों से 15-15 हज़ार रूपए मांगे। सर्राफा व्यवसायी कांठेड़ को मध्य रात्रि इस घटना की जानकारी मिली।
हैकर द्वारा मोबाइल नंबर 9827129530, 9024210275 से मैसेज करके और बार कोड भेज कर पैसा माँगा जा रहा हैं। पहली बार पैसे मांगने के भ्रम में कई ने तो रुपए ट्रांसफर भी कर दिए हैं। कई लोगों ने नंबर नए देखते ही व्यवसायी सुनील काठेड़ से संपर्क किया तब लोगों को ID हैक होने का पता चला।
मध्य रात्रि बाद से व्यवसायी सुनील काठेड़ एवं उनके पुत्र द्वारा उनके सम्पर्क वालों को मैसेज करके परिचितों एवं रिश्तेदारों से कहा जा रहा है कि वे किसी भी भ्रम में ना आएं। किसी तरह का पेमेंट ट्रांसफर ना करें । व्यवसायी काठेड़ ने इस संबंध में एक प्रकरण भी दर्ज करवा दिया है। साइबर टीम भी नज़र रखे हुए हैं। जिन लोगों ने पेमेंट ट्रांसफर किया था उन्होंने इस फ़्रॉड की 1930 पर शिकायत भी दर्ज़ करवा दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर मारे छापे
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope