• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैनिक स्कूल में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा

Hindi Fortnight celebrated in Sainik School - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में किया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी वाद-विवाद, निबंध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि अंतर सदनीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से दो-दो छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को विषय वस्तु, तार्किकता, प्रस्तुतीकरण एवं वाक्य विन्यास के आधार पर परखा गया। अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से दो-दो छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता को विषय वस्तु, उच्चारण, तार्किकता एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर परखा गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्रों ने वीर रस की कविताओं की बड़े जोश के साथ प्रस्तुतियां दी।

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हुई अंतर सदनीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी मेरे जीवन का लक्ष्य एवं मेरी तैयारी, प्रकृति संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक हैं एवं बढ़ती भौतिकता एवं घटते मानव मूल्य”, अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण देश के लिए फायदेमंद है” एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का विषय “वीर रस की कविता” रखा गया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में जयमल हाउस का कैडेट चिंकू कुमार प्रथम, प्रताप हाउस का कैडेट करन प्रताप एवं बादल हाउस का कैडेट मयंक विश्वकर्मा द्वितीय एवं बादल हाउस का कैडेट जतिन गुर्जर एवं हमीर हाउस का कैडेट लक्की बिजारनिया तृतीय स्थान पर रहें।

अंतर सदनीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कैडेट देवेश कुमार प्रथम, कैडेट प्रियरंजन द्वितीय एवं कैडेट विवेक गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में कैडेट दिव्यान्शु प्रथम, कैडेट गुनीत महल द्वितीय एवं कैडेट कल्पेश तृतीय स्थान पर रहे। उप कनिष्ठ वर्ग में कैडेट अमन यादव प्रथम, कैडेट पुष्पराज द्वितीय एवं कैडेट नैतिक यादव तृतीय स्थान पर रहे। अंतर सदनीय काव्य पाठ प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कैडेट जतिन गुर्जर प्रथम, कैडेट करन सिंह द्वितीय एवं कैडेट रवीन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में कैडेट भविष्य सिंह प्रथम, कैडेट आशिता कुमारी द्वितीय एवं कैडेट अमन गोलू तृतीय स्थान पर रहे। उप कनिष्ठ वर्ग में कैडेट वागीशा चैधरी प्रथम, कैडेट राजपाल सिंह द्वितीय एवं कैडेट अनुज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के प्रभारी हिंदी के अध्यापक बिजेन्द्र कुमार सिंह एवं सह प्रभारी रमेश साह थे। निर्णायक का कार्य सीनियर मास्टर ओंकार सिंह, रसायन विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक टोनी अब्राहम एवं शिल्प प्रशिक्षक कैलाश चन्द्र मालवीय ने किया। संगणक का कार्य गणित के अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को प्राचार्य ने बधाई दी एवं सभी विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hindi Fortnight celebrated in Sainik School
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi fortnight celebrated, in sainik school, chittorgarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved