• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार दिव्यांगों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : बी एल वर्मा

Government is committed to make Divyangs capable and self-reliant: BL Verma - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु निः शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा, राज्य के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, सांसद सी पी जोशी सहित अतिथियों द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर मे 1304 पूर्व चिन्हित दिव्यांगजन लाभार्थियों को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। वितरण शिविर में 1304 लाभार्थियों को 141.11 लाख रुपये लागत के 2072 सहायक उपकरण वितरित किए गए।


कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार दिव्यांगों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों की भावनाओं को समझ कर विकलांग शब्द को बदलकर इसके स्थान पर दिव्यांग शब्द का उपयोग किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने दिव्यांगों को सुलभ परिवेश देने तथा उनके शैक्षणिक विकास व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई है। सरकार ने दिव्यांगता श्रेणियों की संख्या को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया है। नौकरियों में आरक्षण को 3% से बढ़ाकर 4%, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण को 3% से बढ़ाकर 5% किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में 40% दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों को सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं। दिव्यांगों को 878 करोड़ से अधिक राशि की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। साथ ही, 1 करोड़ से अधिक दिव्यांगों के यूआईडीआई कार्ड बताए गए हैं। दिव्यांगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर खेलों में भी लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्याशा केंद्र के माध्यम से दिव्यांगों को सहायक उपकरण और वयोश्री योजना के माध्यम से वृद्धों को भी आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण प्राप्त कर दिव्यांगों का जीवन सरल व सुगम बनेगा।

कार्यक्रम में पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बजट में मंदिरों के विकास के लिए कई घोषणाएं की है। सरकार त्योहारों पर मंदिरों की साज सज्जा और रखरखाव के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गांव-ढाणी में पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट की शुरुआत की है, जिसमें 1962 नंबर डायल करने पर डॉक्टर और दवाइयों समेत टीम पशुओं का घर जाकर इलाज करेगी। उन्होंने सभी से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार पशुओं का बीमा कर रही है जिसमें पशु की मृत्यु हो जाने पर 40 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। गोपालक कार्ड की मदद से 1 लाख रुपए तक का ऋण गोपालकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गोवंश की सेवा, संवर्धन व संरक्षण के लिए गौशाला खोलने पर संस्थाओं के माध्यम से अनुदान दे रही है।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार राष्ट्र को तेजी से उन्नति और प्रगति के पथ पर आगे ले जा रही है। सरकार स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत, एक पेड़ मां के नाम अभियान, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सबका साथ सबका विकास के ध्येय को साकार कर रही है। सरकार ने सर्वाधिक समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने आम आदमी के विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उन्होंने सभी से योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने का आह्वान किया।

इन पूर्व चिन्हित दिव्यांगजन को एलिम्को और जिला प्रशासन चित्तौड़गड़ के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 22 अगस्त से 2 सितंबर 2024 के मध्य आयोजित परीक्षण शिवरों मे किया गया था। प्रदान किए जाने वाले सहायक उपकरणों का निर्माण कानपुर स्थित भारत सरकार के अधीन कार्यरत उपक्रम एलिम्को द्वारा किया गया है जिनमे मे 103 मोटराइज्डट्राई साइकिल, 597 ट्राईसाइकिल, 235 व्हील चेयर, 410 बैसाखी, 445 वॉकिंग स्टिक (छड़ी) के साथ, 18 रोलेटर, 144 बी.टी.ई (कान की मशीन), 10 सी.पी.चेयर, 34 सुगम्य केन, ब्रेल किट, 13 टी एल एम किट आदि सहायक उपकरण वितरित किए गये।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government is committed to make Divyangs capable and self-reliant: BL Verma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, free assistive devices distribution camp, minister bl verma, minister joraram kumawat, minister jhabar singh kharra, mp cp joshi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved