• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गहलोत सरकार की योजनाओं से हर परिवार लाभान्वित : जाड़ावत

Every family benefited from the schemes of Gehlot government: Jadawat - Chittorgarh News in Hindi

-गहलोत के विजन से राज्य में विकास के कीर्तिमान बने

चित्तौड़गढ़।
राजस्थान की जनता कांग्रेस को पुनः लाने का मानस बना चुकी है और इस बार राजस्थान में रिवाज भी टूटेगा और कांग्रेस की सरकार पुनः रीपिट होगी। गहलोत सरकार की योजनाओं से हर परिवार किसी ना किसी तरह लाभान्वित हो रहा है और गहलोत के विजन ने राजस्थान में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है। यह बात राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने रविवार दोपहर को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने कहा कि 2018 के बाद गहलोत सरकार ने जनता से जो वादे किये उनमें से 90 प्रतिशत से अधिक वादे पूर्ण हो चुके है। जाड़ावत ने केन्द्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2014 के बाद से राज्य सरकारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जबकि इससे पूर्व मनमोहन सिंह सरकार ने हर राज्य को बराबर रखा था। केन्द्र की भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के कारण राजस्थान सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है। वर्तमान में गहलोत सरकार की योजनाओं से राज्य का हर परिवार किसी ना किसी रूप में लाभान्वित हो रहा है। उन्होने कहा कि 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प हर वार्ड में आयोजित किये जा रहे है और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता 30 जून तक कैम्प के माध्यम से जनता के लिए तत्पर है। राइट टू हैल्थ गहलोत सरकार का एक क्रान्तिकारी कदम है।

जाड़ावत ने कहा कि वर्ष 2013-18 तक के बजट में चित्तौड़गढ़ जिला लगभग नदारद सा ही रहा है। लेकिन वर्श 2018-23 के हर बजट में जिले के विकास में कोई कमी नही रही है। उन्होने कहा कि उनके हारने के बावजूद चित्तौड़गढ़ विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये गये है। आम आदमी की सोच से परे दमदमा, चतरपुरा, लक्ष्मीपुरा जैसे छोटे छोटे गांव में भी सड़कों का निर्माण कार्य करवाया गया है। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी सोच चित्तौड के विकास के लिए बिल्कुल भी नही है। रेलवे का विद्युतीकरण मनमोहन सिंह सरकार की देन बताते हुए जाड़ावत ने कहा कि नौ सालों में सांसद एक भी बड़ी योजना क्षेत्र में नही ला पाये है। उन्होने कहा कि विगत कार्यकाल में डीएमएफटी फण्ड का सर्वाधिक दुरूपयोग हुआ है। विश्व विरासत चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर 8 करोड़ रूपयें की फसाड़ लाईट की योजना विभागीयं अडचन के कारण अटकी पड़ी है जबकि केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति में विभाग ने इसकी स्वीकृति की हामी भरी थी। जाड़ावत ने कहा गहलोत के विजन को ही हम विजन मानकर काम कर रहे है और आगामी विधानसभा चुनाव में मेवाड़ से ऐतिहासिक रिजल्ट आयेगा तथा राज्य सरकार बनाने में मेवाड़ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर परिशद् के सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, शहर सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान, चंदेरिया जोन अध्यक्ष विजय चौधरी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, महावीरसिंह डेलवास, मोहनसिंह भाटी, पूर्व जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, अर्जुन सोनी आदि भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Every family benefited from the schemes of Gehlot government: Jadawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, rajasthan, congress government, gehlot government, rajasthan heritage authority board, chairman, surendra singh jadawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved