चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की सभी योजनायें बेहतरीन ढंग से धरातल पर काम कर रही है और यही कारण है कि विकास दर में राजस्थान पूरे देष में दूसरे नम्बर पर है। कांग्रेस की सोच एवं योजनाओं के कारण में यह दावे के साथ कह सकता हूं कि 2023 में कांग्रेस सरकार पुनः रीपिट होगी। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने षुक्रवार दोपहर को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की पदयात्रा से कांग्रेस मजबूत हुई है और जैसे जैसे कांग्रेस मजबूत हुई है वैसे वैसे भाजपा बेक आउट कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा घमण्ड में चूर है और सिर्फ बातें करती है जबकि कांग्रेस काम करने में विष्वास करती है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ऐसी पहली सरकार है जो सभी वर्ग की खुषी का कारण बनी है। उन्होने कहा कि पेपर लीक विगत कई वर्शो से हो रहे है लेकिन एक्ट लाने तथा कडी कार्यवाही करने का काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता के दम पर सरकार बनती है और हर मतदाता सरकार का भागीदार होता है। कानून व्यवस्था के बारें में प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी कानून व्यवस्था मध्यप्रदेष और उत्तर प्रदेष जैसे राज्यों से कही बेहतर है। आगामी बजट के बारें में उन्होने कहा कि राज्य में कांग्रेस का काम बोल रहा है और यह बात कांग्रेस के चिन्तन षिविर तथा उसके बाद प्रभारी जिलों में मंत्रियों द्वारा लिये गये फीडबैक में सामने आये है। खाचरियावास ने कहा कि आगामी बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन तथा ऐतिहासिक बजट होगा तथा बजट पेष होने के बाद विपक्ष के नीचे से धरातल खिसकने वाला है। पत्रकार वार्ता के दौरान हनुमंतसिंह बोहेड़ा, बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाष चैधरी, कपासन से विधायक प्रत्याषी आनंदीराम खटीक, यूथ कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष प्रत्याषी दुश्यंतसिंह आदि भी उपस्थित थे।
मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है - पीएम मोदी
जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे : राहुल गांधी
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
Daily Horoscope