चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा थाना जावदा में तैनात एएसआई त्रिभुवन सिंह और कांस्टेबल सतीश एवं सुरेश को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही और संदिग्ध आचरण के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि इन पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन न करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर भेजा गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्य की अनदेखी पर सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope