चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थ की तस्करी के मामले मे जेल के एक बंदी ने जर्दे की पुड़िया के लिए अपनी चप्पल मे परिजनों की मदद से स्कीम बना डाली ओर मंगलवार को चिकित्सालय से लौटते हुए एक सजग प्रहरी की वजह से जर्दे की पुड़िया को जेल मे ले जाने मे नाकामयाब हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप अधीक्षक जेल योगेश तेजी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनडीपीएस के एक मामले में दिसंबर 22 से जिला जेल मे बंद मनोहरखेड़ी थाना कनेरा निवासी पवन पुत्र शांति लाल धाकड़ को दाँत मे परेशानी के चलते चलानी गार्ड के साथ मंगलवार को श्री सांवलियाजी सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया।
जहाँ से पुनः लौटने पर गेट पर तैनात RAC के सजग प्रहरी को उसकी चप्पल पर शंका होने पर तलाशी ली तो उसमे स्कीम बनाकर रखी 12 जर्दे भी व 3 चूने की पुड़िया बरामद हुई। उप अधीक्षक तेजी ने बताया कि सम्भबतः जेल के एसटीडी से अपने परिजनों को जानकारी दे दी थी ओर मंगलवार को जब पवन चिकित्सालय पहुचा तो उसके परिजनों ने मौका पाकर चप्पल बदल दी होगी। तेजी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कोतवाली मे प्रकरण दर्ज़ कराया जायेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को स्पष्ट बहुमत ,भाजपा की 115,कांग्रेस की 69 सीट पर जीत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 163,कांग्रेस की 66 सीटों पर जीत
अशोक गहलोत की पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद कांग्रेस को ले डूबी : लोकेश शर्मा
Daily Horoscope