चित्तौड़गढ़ । जिले के कपासन उपखंड क्षैत्र के आली गांव में स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े शनि देव के मंदिर में आज सवेरें से भक्तों का सैलाब रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भक्तों ने आज न्याय के देवता शनि देव को उड़द, काला कपड़ा, तेल आदि अर्पित कर माथा टेका व मनोकामना मांगी। मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान को भोग भी अर्पित किया। मुख्य मंदिर के साथ ही नौ ग्रह मंदिर तेल कु़ंड पर भी भक्तों की भीड रही थी। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि आज सवेरें से ही शनि मंदिर मे भक्तो की भीड रही है। मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों के लिए छाया व शीतल जल की व्यवस्था की गई।
भाजपा ने राजस्थान के लिए उतारी नेताओं की फौज, कई राज्यों के मंत्री, सांसद संभालेंगे मोर्चा
पंजाब कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैरा को ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया
बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को कुचला, तीन की मौत
Daily Horoscope