चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 किलो 510 ग्राम अवैध अफीम बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के तहत एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड और डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशों के तहत रविवार को थानाधिकारी प्रेमसिंह, उप निरीक्षक पुलिस थाना पारसोली और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-27 पर खैरपुरा सरकारी स्कूल के पास आरोपी की तलाशी ली। इस दौरान पारसोली थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा निवासी 30 वर्षीय प्रभुलाल पुत्र कालुराम जाट के कब्जे से 1 किलो 510 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
आरोपी को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
पुलिस टीम : थानाधिकारी प्रेमसिंह, एएसआई चंदन सिंह, कानि मनोज, जितेन्द्र, बलराम, शीषराम और हरिकृष्ण।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope