• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भजनों एवं देशभक्ति के गीतों से देर रात्रि तक बांधा समां

Celebration till late night with bhajans and patriotic songs - Chittorgarh News in Hindi

-ब्रह्मा चैतन्य महाराज व डॉ. लक्षराज सिंह मेवाड देर रात तक रहे मौजूद

चित्तौड़गढ़।
मेवाड़ राजवंश की कुलदेवी दुर्ग स्थित बाण माता के नाम श्री बाणमाता सेवा संस्थान की ओर से शनिवार शाम को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक छोटूसिंह रावणा एण्ड पार्टी ने अपने भजनों एवं देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति से हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं एवं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ब्रह्मा चैतन्य जी महाराज व डॉ. लक्षराजसिंह मेवाड़ के साथ ही देर रात्रि तक हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

ब्रह्मा चैतन्य महाराज व डॉ. लक्षराजसिंह मेवाड के मुख्य आतिथ्य में दुर्ग स्थित फतह प्रकाश महल प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में भजनों के सुपर स्टार छोटूसिंह रावणा ने गणेश वंदना के साथ भक्ति संध्या की शुरूआत की। रावणा ने अपने चिर परिचित अंदाज में ‘‘ चित्तोड़ री धरती पर थ्हारों देवरों ऐ जगदम्बा माँ’’ सुनाया तो समूचे पाण्डाल ने हाथ उठाकर बाण माता, अन्नपूर्णा माता व कालिका माता के जयकारे लगाये। रावणा ने हे माँ जननी, अंबे तू है जगदम्बै, सतगुरू आया पावणा, थ्हाने तो मनावा मां सहित एक दर्जन से अधिक बालाजी, माताजी व भैरूजी के भजनों की प्रस्तुति दी। मंच से उतर कर कई बार दर्शक दीर्घा में छोटूसिंह के पहुंचने पर वहां मौजूद उनके प्रशंसकों में रावणा के साथ सैल्फी लेने की होड सी मची रही। मेवाड़ राजवंश के डॉ. लक्षराज सिंह मेवाड़ के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर भजन गायक रावणा ने ‘‘पधारो जी पधारो उदियापुर, पधारो गढ़ चित्तौड़ पधारो’’ व ‘‘लक्षराज का लक्ष अटल है’’ सुनाया तो समूचा पाण्डाल मेवाड़ के जयकारों से गूंज उठा। मध्यरात्रि के पश्चात् जब रावणा ने अपने प्रसिद्ध भजन ‘‘रानी पद्मिनी अमर रहे स्वाभिमान तुम्हारा’’ सुनाया तो समूचे पाण्डाल में जोश भर गया तथा सभी जयकारे के साथ झूमने लगे। छोटूसिंह ने अपने भजनों एवं देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति से हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं व दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात्रि तक बड़ी संख्या में माताएं एवं बहने भी मौजूद रही। देर रात्रि तक बही सुर सरिता में छोटूसिंह रावणा ने धर्म, आस्था और भक्ति की ज्योत जगाते हुए जयकारे लगवाये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Celebration till late night with bhajans and patriotic songs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, mewar dynasty, kuldevi, baan mata, shri baanmata seva sansthan, dr lakshraj singh mewar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved