• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बंटी आंजना हत्याकाण्ड : दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, दो अन्य की तलाश जारी

Bunty Anjana murder case: Police arrested two accused, search for two others continues - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा शहर में 2 फरवरी शाम को जेल के पास हुए बहुचर्चित बंटी आंजना हत्याकाण्ड में पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली है तथा इस हत्याकाण्ड के दो अभियुक्तों को प्रतापगढ़ के निकट से गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है। इस मामले को लेकर भाजपा ने करीब एक सप्ताह तक धरना प्रदर्शन भी किया था। एएसआई सूरजकुमार की टीम ने इस बहुचर्चित मामले में एक बार पुनः आला अधिकारियों के निर्देशन में अग्रणी भूमिका साबित की है।
बहुचर्चित इस हत्याकाण्ड में षामिल चार अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इन्हे मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रतापगढ़ के निकट होरी हनुमान मंदिर अरनोद जिला प्रतापगढ़ के निकट से डिटेन किया था तथा वृत्ताधिकारी आशीष कुमार के निर्देशन में सदर थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एएसआई सूरजकुमार की विशेश टीम ने मंगलवार को अजंयपाल जाट निवासी पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर (मप्र) तथा कृष्णपालसिंह उर्फ कान्हा निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर (मप्र) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुश्यन्त ने मंगलवार शाम को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि जिला पुलिस से इस हत्याकाण्ड के चारों मुख्य अभियुक्तों पर पांच पांच हजार रूपयें का ईनाम घोषित कर रखा था।क्षेत्र के बहुचर्चित बंटी आंजना हत्याकाण्ड में जिला पुलिस ने 07 मार्च को इस हत्याकाण्ड में सहयोग करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक दुश्यन्त ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अरविन्द आंजना एवं विकास आंजना की आपसी रंजिश सामने आई है और आर्थिक तंगी से निजात पाने तथा अरविन्द से दोस्ती निभाने के लिए अजयपाल ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
अरविन्द की थी विकास से रंजिश
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि एक प्रकरण में अरविन्द आंजना और अजयपाल जिला कारागृह प्रतापगढ़ में बंद थे। इसी दौरान दोनों में घनिष्ठता हो गई थी। अरविन्द आंजना की किसी विडियो वायरल को लेकर बंटी उर्फ विकास आंजना से रंजिश थी। अरविन्द आंजना ने ही बंटी आंजना की हत्या के लिए अजयपाल को सहमत किया और इसके एवज में 15 लाख रूपयें देने की सहमति भी व्यक्त की। इसके बाद अजयपाल ने अपने साथी कृश्णपाल सिंह उर्फ कान्हा, सुरेश जाट व रमेश उर्फ कान्हा भील के साथ वारदात को अंजाम दिया।
रैकी के साथ दो बार प्रयास भी किये
अजयपाल ने सितम्बर 22 में जेल से छूटने के बाद लगभग तीन माह तक बंटी उर्फ विकास आंजना की रैकी की तथा दो बार वारदात को अंजाम देने का प्रयास भी किये थे। एक बार बंटी पांच सात लोगों के समूह में था तो अजयपाल वारदात को अंजाम नही दे पाया। दूसरी बार परिजनों के साथ होने के साथ भी घटना को कारित नही कर पाया लेकिन अजयपाल ने अपने प्रयास नही छोडे। दो फरवरी को मौका मिलते ही अजयपाल ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया तथा वारदात के तुरंत बाद दो दो के समूह में अलग अलग फरार होकर राजस्थान छोड चुके थे। दो को मध्यप्रदेश सीमा के नजदीक से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मध्यप्रदेश में ही निरन्तर प्रयास जारी रखे हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bunty Anjana murder case: Police arrested two accused, search for two others continues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, nimbahera, bunty anjana murder case, two accused arrested, circle officer ashish kumar, station officer virendra singh, asi surajkumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved